पूजा में घर ही नहीं समाज को भी रखें स्वच्छ

जागरण संवाददाता साहिबगंज दुर्गापूजा में अपने घर को ही नहीं समाज को भी साफ सुथरा रखे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:17 PM (IST)
पूजा में घर ही नहीं समाज को भी रखें स्वच्छ
पूजा में घर ही नहीं समाज को भी रखें स्वच्छ

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : दुर्गापूजा में अपने घर को ही नहीं, समाज को भी साफ सुथरा रखें। शुक्रवार को शहर के पटेल चौक से लेकर गांधी चौक तक स्वच्छता अभियान चलाने के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने यह बात कही। डीसी ने फावड़ा से गंदगी को साफ कर और झाडू लगाकर सफाई की।

डीसी ने कहा कि समाज भी लोगों से मिल कर बना है। इसलिए अपने आस पड़ोस, गली मुहल्ले, सड़क, बा•ार, हाट के स्थानों, सामाजिक स्थलों आदि की साफ सफाई का सामूहिक प्रयास भी किया जाए। दुकानदार दुकानों के आसपास कचरा न हो एवं सभी दुकानदार एवं रेहड़ी वाले कूड़ेदान का उपयोग करें। इस वर्ष हमें अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिले वासी निश्चित रूप से मास्क का उपयोग करते हुए दूसरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही घरों में रह कर ही मां दुर्गा की आराधना करें। इस अवसर पर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। बताया गया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी। बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी दूर कर भारत माता की सेवा करें।

chat bot
आपका साथी