प्रवासी मजदूरों का बन रहा जॉब कार्ड

साहिबगंज उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने मंगलवार को बताया कि जिले में बाहर से आनेवाले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:20 AM (IST)
प्रवासी मजदूरों का बन रहा जॉब कार्ड
प्रवासी मजदूरों का बन रहा जॉब कार्ड

साहिबगंज : उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने मंगलवार को बताया कि जिले में बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बन रहा है। ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिले में अबतक 8045 नए जॉब कार्ड बन चुके हैं। 17892 जॉब कार्डधारियों को कार्य उपलब्ध करा दिया गया है। प्रत्येक पंचायत में तीन काम चल रहा है जिसमें 108 लोगों को लगाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का काम चल रहा है। विधवा, वृद्ध महिलाओं को 150 बिरसा आवास देने का लक्ष्य मिला है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के तहत जून माह में वितरण के लिए जिले को 94501 क्विटल चावल मिला है। 400 क्विटल चना भी मिल रहा है जिसे वितरित किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारियों को चीनी भी जून माह में 22.50 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। जिले में 20 दाल भात केंद्र चल रहे हैं। तीन माह के लिए प्रत्येक कार्डधारी का अनाज उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जिले में बिना राशन कार्ड वाले 39,800 लोगों ने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है। एसडीओ पंकज साव ने बताया कि 7.71 लाख रुपये का जुर्माना वाहनों से लॉकडाउन के दौरान किया गया है। बसों से जिले में अबतक 24054 प्रवासी मजदूरों को लाया जा चुका है। बार्डर पर मिर्जाचौकी, बरहड़वा सहित अन्य स्थान पर दो दो वाहन पैदल चलने वाले प्रवासियों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

chat bot
आपका साथी