मौसमी बीमारियों से अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

साहिबगंज : मौसम का मिजाज बदलते ही मौसमी बीमारियों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 03:03 AM (IST)
मौसमी बीमारियों से अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
मौसमी बीमारियों से अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

साहिबगंज : मौसम का मिजाज बदलते ही मौसमी बीमारियों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सर्दी, खांसी व बुखार इन दिनों आम हो गईं है। सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगने लगी है।

मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी रही। यहां अच्छी बात यह रही कि ओपीडी में चिकित्सक मरीजों के लिए मौजूद थे। इलाज के लिए कतार में लगे महादेवगंज के सुरेश यादव ने बताया कि उन्हें सर्दी खांसी हो गया है। शरीर में दर्ज रहता है। वहीं इलाज के लिए रसूलपुर दहला से पहुंची पार्वती देवी ने बताया कि वह अपने बच्चे को दिखाने यहां आई है। यहां पहुंचे अधिकतर मरीज मौसम के प्रभाव से पीड़ित बताए गए।

------------

कोट....

इन दिनों मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल अधिक आ रहे हैं। मौसम के बदलाव के समय लोगों को सेहत के प्रति सजग रहने की जरूरत है। लोग बीमार होने पर यदि समय से चिकित्सक के पास पहुंचते हैं तो आसानी से उपचार किया जा सकेगा।

डॉ. मोहन पासवार, चिकित्सक, सदर अस्पताल।

chat bot
आपका साथी