हाथ की स्वच्छता से दूर रहतीं बीमारियां

हाथ धुलाई कार्यक्रम में स्व'छता को किया जागरुक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 07:06 PM (IST)
हाथ की स्वच्छता से दूर रहतीं बीमारियां
हाथ की स्वच्छता से दूर रहतीं बीमारियां

जाटी, साहिबगंज : जिले भर में हाथ धुलाई कार्यक्रम हुआ। बरहेट प्रखंड के बरहेट संथाली उत्तरी पंचायत भवन में हाथ धुलाई कार्यक्रम हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मुखिया रामधी मुर्मू के अलावा ग्रामीणों उपस्थिति थे। बीडीओ ने धुलाई से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इधर में उधवा प्रखंड के बेगमगंज, आतापुर, केलाबाड़ी, कटहलबाड़ी पंचायत में हाथ धुलाई कार्यक्रम में सोशल मोबलाइजर पिनाकी घोष, स्वच्छता मित्र आयन घोष,सेविका जवाकुसुम घोष, चंदा देवी, माधवीलता घोष, बिन्दु देवी, कटहलबाड़ी के अलीफनुर बीबी, रेजीना बीबी, सुमेरा खातुन, लालबानु बीबी, हसीना बीबी सहित अन्य मौजूद थे।

पतना प्रखंड के दामिन विशनपुर पंचायत भवन में बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की व विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी विनोद तिकी व पंचायत के मुखिया शमशेर अंसारी उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है। थाना प्रभारी ने खाने से पूर्व तथा शौच के बाद कैसे हाथ धुलाई करनी है इसके संबंध विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर वाई सदस्य गाजल शेख, अनुप साह, राम वाकती, चम्पा देवी, चमेली देवी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे। बोरियो बाजार पंचायत के महावीर टोला आंगनबाड़ी केंद्र में हाथ धुलाई कार्यक्रम हुआ। बोरियो बाजार की मुखिया मीना बास्की ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाया एवं स्वच्छता की जानकारी दी। बच्चों को नाखून काटने एवं प्रतिदिन खाना खाने के पूर्व एवं बाद हाथ धोने को कहा। मौके पर एसबीएम के कोíडनेटर प्रियनाथ बास्की,  सोशल मोबलाइजर ज्योति भारती, आंगनबाड़ी सेविका रानी देवी, स्वच्छता दूत अविनाश कुमार आदि थे।

बरहडवा प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक, सरस्वती शिशु विधा मंदिर, लबदा सहित अन्य विधालयो मे पढने वाले छात्र- छात्राओं को हाथ हुलाया गया। साथ ही छात्रों को भोजन करने के पूर्व साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया।

मंडरो प्रखंड परिसर में हाथ धुलाई कार्यक्रम बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए कहा की खाने से पहले व खाने के बाद हाथ धोना आवश्यक है। मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कोडिनेटर राकेश मिश्रा, वसीम आलम, मनोज कुमार वर्मा, अजित कुमार साह, अजित कुमार शर्मा, किरण देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी