ड्रापआउट व अनाथ बच्चों को नामांकन में दें प्राथमिकता

साहिबगंज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा छह से दस तक की रिक्त सीटों पर नामांकन क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:13 AM (IST)
ड्रापआउट व अनाथ बच्चों को नामांकन में दें प्राथमिकता
ड्रापआउट व अनाथ बच्चों को नामांकन में दें प्राथमिकता

साहिबगंज :कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा छह से दस तक की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए प्रखंड चयन समिति से अनुमोदित सूची का जिला चयन समिति ने अनुमोदन के लिए उप विकास पदाधिकारी मनोहर मरांडी की अध्यक्षता में बैठक की है। इसमें कस्तूरबा में नामांकन के लिए गठित नामांकन समिति को निर्देश दिया गया कि नामांकन में वैसी छात्राओं को प्राथमिकता दिया जाए जो ड्रॉपआउट हैं। इसके अलावा अनाथ बच्चियों, अथवा मातृ-पितृ विहीन, बेसहारा सहित आदिम जनजाति परिवार के बच्चियों को नामांकन में प्राथमिकता दी जाए। डीडीसी ने कस्तूरबा विद्यालय संचालित करने की उद्देश्यों के बारे में बताया। कहा कि इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों और शैक्षिक रूप से पिछड़े गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों से संबंधित लड़कियों को प्राथमिक स्तर पर आवासीय स्कूलों के माध्यम से शिक्षा देना है। इन विद्यालयों में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वगरें की बालिकाओं के लिए आरक्षित होंगी जबकि शेष 25 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के लिए आरक्षित होगी। उन्होंने सभी वार्डन सह शिक्षिका को निर्देश दिया कि विद्यालय के सभी बच्चियों के साथ परिवार की तरह व्यवहार करें, ताकि बच्चियों को अपने परिवार की कमी महसूस न हों। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, वार्डन, विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी