अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं रहने पर आमसभा अवैध

मनरेगा योजना के तहत वित्तिय वर्ष 2016-17 2017-1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:52 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:52 AM (IST)
अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं रहने पर आमसभा अवैध
अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं रहने पर आमसभा अवैध

तालझारी (साहिबगंज) : मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में तालझारी प्रखंड की कल्याणी, तालझारी, करणपुरातो, पोखरिया, वृंदावन, बाकुड़ी तथा सालगाछी पंचायत में किए गए विभिन्न विकास कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ शिवाजी भगत, मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान व डीआरपी सह ज्यूरी पैनल पंचम प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। मौके पर कल्याणी पंचायत के धनबाद, मेहंदीपुर व मेहंदीपोखर गांव में करायी गयी आम सभा की पंजी में स्थान, समय, तारीख व आमसभा की अध्यक्षता कर रहे अ8ध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं रहने पर आम सभा को कागजी खानापूर्ति करार दिया गया। पंचायत सेवक मोहम्मद मुबारक पर 1300 तथा मुखिया सुनील मरांडी पर 1200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, मेंहदीपोखर गांव के तालमय सोरेन, बाहा टुडू, गोपीनाथ हेम्ब्रम, ललिता हांसदा, मकु मरांडी, मंजू मुर्मू, पूनम टुडू का वर्मी कम्पोस्ट तथा मकु मरांडी का पशु शेड निर्माण कराया गया लेकिन दूसरे ही वित्तीय वर्ष में उक्त सभी आठ योजनाओं को तोड़ दिया गया है। 1,26,000 रुपये के दुरुपयोग का मामला बताते हुए ऐसे लाभुकों को अगले तीन वर्ष तक किसी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं देने का निर्णय लिया गया। तालझारी पंचायत के खैरबन्नी गांव में जेठा मुर्मू ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वयं के खर्च पर बकरी शेड का निर्माण किया था लेकिन उन्हें अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इसमें वेडर की लापरवाही सामने आयी है। कहा गया कि भेंडर द्वारा लाभुक का बकरी शेड का निर्माण किया जाना था लेकिन ऐसा न कर वेडर केवल बिल वाउचर बेचने का काम करती है। करणपुरातो पंचायत में वित्तीय वर्ष 2018-19 में ढेना कर्मकार की जमीन पर बकरी शेड निर्माण के नाम पर मजदूरी मद की पूरी राशि 11088 रुपये, चन्द्राय टुडू एवं मुखी हांसदा की जमीन पर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के नाम पर मजदूरी मद की पूरी राशि 2004 रुपये की निकासी कर ली गई है। जबकि कार्य स्थल पर यह योजना नहीं है। इस तरह बिना कार्य किये राशि निकासी करने का मामला उजागर होने पर मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान ने संबंधित पंचायत सेवक परमेश्वर किस्कू, रोजगार सेवक मनोज दुबे, मुखिया सबीना हेम्ब्रम को कड़ी फटकार लगायी। कहा कि एक महीने के अंदर तीनों योजनाओं को पूरी कर लें अन्यथा दूसरे महीने से वेतन बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सोशल ऑडिट के फील्ड कॉर्डिनेटर कौशर अंसारी, बीआरपी उत्तम ठाकुर, गौतम वर्मा, डीआरपी शंकर दास मनरेगा बीपीओ जैनी किस्कू, एलईओ एलिजाबेथ हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान बबलू मालतो सहित सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनसेवक व अन्य लोग थे।

chat bot
आपका साथी