पौधारोपण के नाम पर फिर हुई खानापूर्ति

संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) मोहनपुर व आतापुर पंचायत में धराशायी हो चुकी बिरसा मुंडा बागवानी योजना को पुनर्जीवित करने के लिए फिर पौधारोपण की खानापूर्ति की गई है। इस संबंध में दैनिक जागरण में 9 सितंबर को दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशित हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 10:03 PM (IST)
पौधारोपण के नाम पर फिर हुई खानापूर्ति
पौधारोपण के नाम पर फिर हुई खानापूर्ति

उधवा (साहिबगंज) : मोहनपुर व आतापुर पंचायत में धराशायी हो चुकी बिरसा मुंडा बागवानी योजना को पुनर्जीवित करने के लिए फिर पौधारोपण की खानापूर्ति की गई है। इस संबंध में दैनिक जागरण में 9 सितंबर को समाचार प्रकाशित हुई थी। इसके बाद बीडीओ राजेश एक्का के निर्देश पर दोनों जगह पर फिर से पौधारोपण किया गया है लेकिन इस बार भी खानापूर्ति ही हुई है। किसान मनोज बागती ने बताया कि सिर्फ 50 पौधे लगाए गए हैं। विगत वर्षो में योजना मद में खर्च की गई राशि का भुगतान नहीं किया गया है। विदित हो कि किसानों की आयवृद्धि के लिए मनरेगा योजना के तहत मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर में मनोज बागती के जमीन पर बिरसा मुंडा बागवानी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,15,010 राशि खर्च कर 74 आम तथा 98 टिबर का पौधा लगाया गया था। इस योजना के तहत पौधा खरीदने के लिए 52346 रुपये तथा मजदूरी मद में 62,664 रुपये राशि निर्गत किया गया है। लेकिन खेत में एक भी पौधा सही सलामत नहीं था। यही हाल आतापुर पंचायत के किनु सोरेन के जमीन पर लगाए गए पौधों का है। यहां भी बिरसा मुंडा बागवानी योजना के तहत 91,495 रुपये की लागत से 55 आम तथा 35 टिबर के पौधे लगाए गए थे। अब मनरेगा विभाग इसके लिए पौधा आपूर्तिकर्ता एजेंसी के मत्थे सारा दोष थोप रहा है लेकिन एक वर्ष तक इसके लिए कोई आपत्ति नहीं की गई। विदित हो कि मनरेगा योजना के तहत संचालित बिरसा मुंडा बागवानी योजना के तहत लाभुक के रूप में वैसे परिवार को चयन करना था जिनकी परिवार की आजीविका खेती पर आश्रित है। उक्त परिवार के सदस्य बागवानी योजना के क्रियान्वयन एवं देखभाल में समय पर करने में सक्षम हों लेकिन उधवा में मनरेगा कर्मी व किसान दोनों फेल हो गए हैं। मनरेगा बीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार को दोनों ही योजना का स्थल निरीक्षण किया गया जहां फिर से पौधारोपण किया गया है। बागवानी योजना को दुरुस्त करने के लिए दोनों पंचायत के रोजगार सेवक रामप्रसाद चौधरी तथा माउद आलम को निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी