किसानों को औने-पौने दाम में नहीं बेचनी होगी सब्जियां

संवाद सहयोगी बरहेट (साहिबगंज) किसानों को अब औने-पौने दाम में सब्जियां नहीं बेचनी होगी। उन्हें उनके उत्पाद की उचित कीमत मिलेगी। यह बातें राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहीं। वे सोमवार को बरहेट प्रखंड के सिमलढाप गांव में कोल्ड स्टोरेज के शिलान्यास के मौके पर कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 04:53 PM (IST)
किसानों को औने-पौने दाम में नहीं बेचनी होगी सब्जियां
किसानों को औने-पौने दाम में नहीं बेचनी होगी सब्जियां

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज) : किसानों को अब औने-पौने दाम में सब्जियां नहीं बेचनी होगी। उन्हें उनके उत्पाद की उचित कीमत मिलेगी। यह बातें राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहीं। वे सोमवार को बरहेट प्रखंड के सिमलढाप गांव में कोल्ड स्टोरेज के शिलान्यास के मौके पर कहीं। सांसद ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होने से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य के लोगों के विकास के लिए कई योजना चला रही है। नए साल में सरकार ने किसानों को 50 हजार तक का ऋण माफ कर उपहार दिया है।

विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा क्षेत्र आने वाले समय में एक नंबर पर होगा। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री खुद पहल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद किसानों की समस्याओं को लेकर आने वाले समय में सभी पंचायतों में कोल्ड स्टोरेज बनाने का लक्ष्य रखते हैं। इससे किसानों की फसल सुरक्षित रहे। कहा कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल समृद्धि योजना के तहत सभी गांव में नल से पानी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं उसका समाधान किया जाएगा। वे प्रत्येक शुक्रवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। इससे पूर्व सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम का आदिवासी रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया। सांसद ने सिमलढाप गांव में 30 एमटी कोल्ड स्टोरेज का शिलान्यास नारियल फोड कर किया। इसके अलावा भोगनाडीह के कदमडाड़ी में पहुंच पथ का शिलान्यास एवं धनजोरी गांव में विवाह भवन का उद्घाटन किया। मौके पर भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मजबूर रहमान, निमाई चन्द्र शील, उमेद अली अंसारी, मनकू दत्ता, नूर हुसैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी