कोरोना संक्रमण रोकने में डाक्टरों ने किया सराहनीय काम : उपायुक्त

संवाद सहयोगी साहिबगंज सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय डाक्टर दिवस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 06:21 PM (IST)
कोरोना संक्रमण रोकने में डाक्टरों ने किया सराहनीय काम :  उपायुक्त
कोरोना संक्रमण रोकने में डाक्टरों ने किया सराहनीय काम : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय डाक्टर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी चिकित्सकों ने उपायुक्त राम निवास यादव, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती तथा सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार को शाल ओढ़ा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद उपायुक्त ने सभी चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण काल में बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने के दिशा में आपसभी चिकित्सकों ने सराहनीय काम किया है। आप सभी के प्रयास से ही कोरोना संक्रमण महामारी पर अंकुश लगाने में हम सभी सफल रहे है। कहा कि जब सभी लोग कोरोना से डर सहमें थे। तब आप सभी ने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रहे थे। आप सभी ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को जीवन देने के काम में लगे थे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना सभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना वायरस को संभावित तीसरा चरण के लिए तैयार रहे। तीसरे चरण में भी आप सभी इसी प्रकार कोरोना वायरस को हराने का काम करेंगे। उपायुक्त ने सभी चिकित्सकों को कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार ने कहा कि सभी चिकित्सकों ने उपायुक्त के नेतृत्व में काफी बेहतर काम किया। जिस वजह से हम सभी जिले में कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने में कामयाब रहे। कहा कि उपायुक्त के प्रयास से आज साहिबगंज अस्पताल में आरटीपीसीआर लैंब, ऑक्सीजन प्लांट सहित कई सुविधाएं प्रदान कराया गया। जिस वजह से हम लोगों ने बेहतर काम कर पाये। सिविल सर्जन ने भी सभी चिकित्सकों को डाक्टर्स डे के मौके पर अच्छे काम के लिए धन्यवाद दिया। वहीं चिकित्सकों ने भी उपायुक्त द्वारा नये-नये सुविधाएं तथा हर समय सहयोग करने के लिए उपायुक्त को धन्यवाद दिया। इस मौके पर डा. एनआर राय,डा. मोहन पासवान, डा. थोमस मुर्मू, डा. आरपी दास, डा. इकबाल्, डा. रणविजय, डा रंजन कुमार, डा. देबेश, डा. महमूद, डा. राजेश, डा. मोहन मुर्मू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी