सीवरेज काम में लाएं तेजी

साहिबगंज: साहिबगंज में मंगलवार को सीवरेज काम का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त संदीप ¨सह ने कार्यरत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 06:13 PM (IST)
सीवरेज काम में लाएं तेजी
सीवरेज काम में लाएं तेजी

साहिबगंज: साहिबगंज में मंगलवार को सीवरेज काम का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त संदीप ¨सह ने कार्यरत एजेंसी को 20 फरवरी तक सिविल और मैकेनिकल से जुड़े कार्य हर हाल में समाप्त करने का आदेश दिया। पहले यह तारीख जनवरी तक थी। उपायुक्त ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। हालांकि उन्होंने काम की गुणवत्ता पर संतोष जताया। उनके साथ एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रकाश भी थे।

उपायुक्त ने साहिबगंज कॉलेज के सामने, साक्षरता चौक पर मंदिर के सटे चल रहे कार्य के अलावा अन्य स्थानों पर चल रहे कार्य की स्थिति का जायजा लिया। नमामि गंगे से साहिबगंज में सीवरेज निर्माण के लिए 132 करोड़ की योजना चल रही है। जनवरी तक इसे पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। फिलहाल योजना की पूर्णता की स्थिति का जायजा उपायुक्त ने निरीक्षण कर लिया है। शहर में सीवरेज निर्माण की गति काफी धीमी है। अभी भी बहुत काम बाकी है। सीवरेज योजना से शहर के 28 वार्ड के प्रत्येक घर से नाले व घर का गंदा पानी जुटाकर इसकी सफाई ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से करनी है जिसे साफ कर गंगा में बहाना है। शहर के कई बड़े नाले का प्रवाह सीधे गंगा नदी में होने के कारण गंग मैली हो रही है।

शहर में सीवरेज के गुणवत्ता पर 74 जयप्रकाश आंदोलनकारी मंच ने सवाल उठा चुका है। मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसके गुणवत्ता पर सवाल उठाया। आरोप लगाया था कि कार्य की गुणवत्ता की जांच भी नहीं हो रही है। जैसे तैसे सीवरेज का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी