27 तक कर लें दिव्यांग मतदाताओं की पहचान

उपायुक्त ने की आरओ एईआरओ बीडीओ व थाना प्रभारियों संग बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 07:00 PM (IST)
27 तक कर लें दिव्यांग मतदाताओं की पहचान
27 तक कर लें दिव्यांग मतदाताओं की पहचान

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : डीसी कार्यालय के सभागार में रविवार को उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में सभी आरओ, ऐईआरओ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों की बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि सभी महिला मतदाता एवं पुरूष मतदाता का मतदाता सूची के अनुसार उनकी स्थिति की तैयारी कर लें। असमानता के संबंध में कारण सहित प्रतिवेदन देना सुनिश्चित कर लें। चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भी अहम भूमिका है। इसलिए 27 सितंबर तक सभी दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित कर लें। बैठक में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रवार बूथ मैनेजमेंट प्लान, सुरक्षा बल के लिए कलस्टर प्वाइंट, चयन जिसमे सारी मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि मतदान दल के लिए सेक्टर प्वाइंट का चयन तथा उससे मतदान केंद्रों को सम्बद्ध करते हुए सूची उपलब्ध कराएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि मतदान के एक सप्ताह पूर्व सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरण का प्लान तैयार करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संदिग्ध क्षेत्रों की सूची बना लें जिससे चुनाव कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सी विजिल एप की जानकारी दी। बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, साहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी