पत्नी के गले पर हसुआ रख दी हत्या की धमकी

राधानगर पुलिस ने परिवार तथा समाज के लोगों के साथ उद्दंडता से पेश आने तथा सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ भी हाथापाई करने पर उतारु राधानगर थाना क्षेत्र के पतौड़ा निवासी सुमन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके विरुद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 का प्रयोग करते हुए हिरासत में लेकर राजमहल अनुमंडल दण्डाधिकारी के न्यायालय में भेजा गया है। राधानगर थाना प्रभारी ने इस मामले में उसे एक पखबारे तक न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 06:07 PM (IST)
पत्नी के गले पर हसुआ रख दी हत्या की धमकी
पत्नी के गले पर हसुआ रख दी हत्या की धमकी

उधवा(साहेबगंज): राधानगर पुलिस ने परिवार तथा समाज के लोगों के साथ उदंडता से पेश आने तथा सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ भी हाथापाई करने पर उतारू राधानगर थाना क्षेत्र के पतौड़ा निवासी सुमन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसे हिरासत में लेकर राजमहल  अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में भेजा गया है। राधानगर थाना प्रभारी ने इस मामले में उसे एक पखवारा न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया है।

पुलिस के मुताबिक उधवा पतौड़ा निवासी स्व रामप्रवेश मंडल के पुत्र सुमन मंडल के रोजाना की हरकतों से ग्रामवासी तो परेशान हैं हीं लेकिन हद तब हो गई जब उसने अपने दो नाबालिग संतान मोनिका कुमारी तथा अविनाश कुमार के सामने पत्नी उषा देवी के गले में हंसुआ लगाकर हत्या का प्रयास किया। शोर-शराब सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो वह गांववालों के साथ भी बदतमीजी की। इसकी सूचना राधानगर थाना को दी गई तो राधानगर पुलिस वहां पहुंची तो वहां भी पुलिस से हाथापाई पर उतारू हो गया। सुमन की पत्नी उषा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी जान को खतरा है, तो पुलिस उसे राधानगर थाना ले आई। पुलिस के समझाने पर भी वह अपने गैरकानूनी हरकत से बाज नहीं आया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया।

राधानगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि सुमन मंडल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है, क्योंकि उसके कारण खून-खराबा व शांति भंग होने की संभावना थी। अनुमंडल दंडाधिकारी राजमहल से एक पखवारा तक उसे न्यायिक हिरासत में रखने का अनुरोध किया गया है।

chat bot
आपका साथी