अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करें

राजमहल (साहिबगंज): पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्धन ने बुधवार को राजमहल थाना का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 06:21 PM (IST)
अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करें
अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करें

राजमहल (साहिबगंज): पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्धन ने बुधवार को राजमहल थाना का निरीक्षण किया। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सर्वप्रथम उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त किया। राजमहल की समस्या से अवगत हुए और सभी जनप्रतिनिधियों को अपना सहयोग देने के लिए कहा। समाज में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत थाने में देकर अपने लोकल थाना का सहयोग करें, जिससे पुलिस अपना काम जिम्मेदारी पूर्वक कर सके। एसपी ने कहा कि किसी भी समुदाय के त्यौहार में सभी को मिलजुल कर उसे सफल बनाना है। किसी प्रकार की उपद्रवियों को समाज में अशांति फैलाने के लिए बढ़ावा नहीं देना है। एक वाट्सएप ग्रुप बनाने की बात कही, जिससे किसी प्रकार की घटना या कार्यक्रम की सूचना इसी के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने प्रत्येक महीने स्थानीय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता के साथ बैठक करने की बात कही। शहर में हो रही चोरी की घटना पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया इस पर रोक लगेगी इसके लिए टीम गठित कर उचक्के और बाइक चोरों को पकड़ा जाएगा। बताया कि गंगा नदी मैं पेट्रोलिंग की जाएगी, फेरी घाट में खराब पड़े मोटर वोट के बारे में पूछे जाने पर बताया कि इसकी लिखित आवेदन जिले के उपायुक्त को दे दी गई है। मौके पर एसडीपीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी सुशील कुमार, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता, 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज घोष, राज कुमार मंडल, रेखा देवी, मोहम्मद मारूफ, गीता बर्मन, मोहम्मद अयूब, सामाजिक कार्यकर्ता दीपांकर विश्वास, मोहम्मद हेना, मोहम्मद आजाद, किशन बर्मन भाजपा नगर अध्यक्ष उमाकांत मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी