नए नियम के खिलाफ हड़ताल पर केबल ऑपरेटर

भारतीय दुरसंचार नियामक प्राधिकरण के नये नियम के विरोध में कल गुरूवार को जिले के सभी केवल आपरेटर हड़ताल पर रहेगें। इस संबंध में केवल आपरेटर बब्लू ने बताया कि भारतीय दुरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से नए नियम आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 12:51 AM (IST)
नए नियम के खिलाफ हड़ताल पर केबल ऑपरेटर
नए नियम के खिलाफ हड़ताल पर केबल ऑपरेटर

संस, साहिबगंज: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के नए नियम के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी केवल आपरेटर हड़ताल पर रहेगे। इस संबंध में केवल ऑपरेटर बब्लू ने बताया कि भारतीय दुरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से लाये गये नए नियम से केबल ऑपरेटर को अतिरिक्त आर्थिक भार लगने से मुनाफा नही होने वाला है। पहले ऑपरेटर को 150 रुपये देकर ग्राहक फ्री चैनल व पेचैनल आसानी से देख सकते थे, मगर नए नियम से सिर्फ दूरसंचार विभाग को फायदा होगा। ग्राहक व केबल आपरेटरो को नुकसान है। 18 प्रतिशत जीएसटी व अन्य अतिरिक्त बोझ के चलते काफी ग्राहको ने केबल बंद करने की बात कही है। इसके विरोध में संताल परगना के पांचों जिले में एक दिन का केबल लाइन बंद करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर धीरज, जितेन्द्र, बबलू, विक्रम, आनन्द, गौतम टुल्लु, सुरज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी