800 मीटर दौड़ में भोगनाडीह के रोबोट ने मारी बाजी

एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह में दो दिवसीय ईएमआरएस नेशनल गेम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व दुमका नगर अध्यक्ष अमिता रक्षित प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडे थाना प्रभारी अशर्फी राम संस्था के निदेशक सुनीता मुखर्जी ने मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बताया कि खेलकूद से युवाओं अपनी अलग पहचान बना सकते हैं तथा राज्य एवं नेशनल स्तर पर खेल के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 10:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 10:15 AM (IST)
800 मीटर दौड़ में भोगनाडीह के रोबोट ने मारी बाजी
800 मीटर दौड़ में भोगनाडीह के रोबोट ने मारी बाजी

बरहेट(साहिबगंज): भोगनाडीह स्थित एकलव्य विद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ दुमका की पूर्व नगर अध्यक्ष अमिता रक्षित, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडे, थाना प्रभारी अशर्फी राम व संस्था के निदेशक सुनीता मुखर्जी ने मशाल जलाकर किया। इस दौरान मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। अमिता रक्षित ने कहा कि बच्चे खेलकूद के माध्यम से भी आगे बढ़ सकते हैं। अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। इसके लिए अपने प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। बीडीओ ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह, तमाड़ तथा वसिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ के अलावा कबड्डी एवं अन्य खेल का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में तमाड़ विद्यालय के मार्शल प्रथम, 200 मीटर दौड में भोगनाडीह के रंजीत कुजूर, 400 मीटर दौड़ में भोगनाडीह के कैलाश मुर्मू, 800 मीटर दौड़ में भोगनाडीह के रोबोट मुर्मू ने प्रथम रहे। इस मौके पर मनोज घोष, रमन वर्मा, प्रदीपतो बनर्जी, शिक्षक मंच का इंद्रजीत भगत, आरके मिश्रा, राजीव गुप्ता, अमित कुमार, प्रीतम, शेखर कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी