शिक्षकों व अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल जरूरी

बच्चों को गुणवत्तापूर्व शिक्षा दिलाने व अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल बनाने को लेकर जिले के विभिन्न स्कूलों में गुरूवार को अविभावक शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ा पंचगढ़ स्थित मध्य विद्यालय पंचगढ़ में भी द्वितीय अभिभावक शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त वरूण रंजन ने दीप जला कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बच्चों को अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक व अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है। शिक्षक व अभिभावकों के तालमेल से बेहतर शिक्षा के दिशा में काम किया जा सकता है। कहा कि आप का सुझाव भी जरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 06:20 AM (IST)
शिक्षकों व अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल जरूरी
शिक्षकों व अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल जरूरी

साहिबगंज : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने व अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को अभिभावकों व शिक्षकों की संयुक्त बैठक हुई। मुख्य समारोह बड़ा पंचगढ़ स्थित मध्य विद्यालय में हुआ। उपायुक्त वरुण रंजन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक व अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है। इसका बेहतर परिणाम मिल सकता है। कहा कि आप का सुझाव भी जरूरी है। ताकि कोई कमी हो तो उसे दूर किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार आप सभी पार्टी में जाकर लौटते हैं तो घर वाले आप से पूछते हैं कि पार्टी कैसी रही। पार्टी में क्या-क्या खाए ठीक उसी प्रकार जब आपका बच्चा स्कूल से छ: घंटा बीता कर लौटे तो आप उनके होमवर्क की जरूर जांच करें। बच्चा स्कूल में क्या क्या पढ़ा इसकी भी पूछताछ करें तभी आपको पता चल पाएगा कि आपके बच्चे को स्कूल में क्या पढ़ाया जा रहा है। कहा कि बच्चों को केवल स्कूल व शिक्षक के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए। बच्चा अच्छा करें इसके लिए आप सभी को थोड़ी बहुत इसपर ध्यान देने की जरूरत है। नगरपालिका कन्या मध्य विद्यालय, बालक बंगला मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालबथानी महादेवगंज समेत अन्य विद्यालयों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएसई प्रमोद कुमार, एनडीसी संजय कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार, प्रधानाध्यापक कालू यादव समेत काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी