शिवगादी में पूजा कर नए साल की शुरुआत

संवाद सहयोगी बरहेट (साहिबगंज) नए वर्ष पर बाबा गाजेश्वर नाथ धाम शिवगादी में पूजा-अर्चना व पिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 05:22 PM (IST)
शिवगादी में पूजा कर नए साल की शुरुआत
शिवगादी में पूजा कर नए साल की शुरुआत

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज) : नए वर्ष पर बाबा गाजेश्वर नाथ धाम शिवगादी में पूजा-अर्चना व पिकनिक मनाने के लिए शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहीं। पूजा कराने के लिए बरहेट थाना से महिला चौकीदार एवं पुलिस बल तथा शिवगादी प्रबंध समिति के सदस्य बारी-बारी से श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गुफा में प्रवेश कराने की व्यवस्था में लगे थे। शिवगादी को आकर्षक ढंग से सजाया गया। प्राकृतिक हरियाली के अलावा जगह-जगह फूल के गुलदस्ता से सजावट किया गया। भक्ति पूर्ण माहौल में भोले शंकर के गीतों से भक्त झूम रहे थे। पिकनिक मनाने के लिए भी काफी भीड़ शिवगादी में देखी गई। इसके साथ ही खैरवा गुमानी नदी के किनारे भी सैकड़ों पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए अपनी अपनी टोली में देखे गए। बरहेट बाजार के युवा रात्रि में 12 बजते ही डीजे के गीतों में झूमते देखे गए। सुरक्षा को लेकर बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, सौरभ कुमार, सतानंद तिवारी, विनोद ठाकुर सहित अन्य पुलिस बल गश्त में लगे रहे।

-------

तीनपहाड़ के लोगों ने भी की मस्ती

तीनपहाड़ : नववर्ष पर तीनपहाड़ के आसपास के क्षेत्र में भी लोगों ने पिकनिक मनाया और एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। तीनपहाड़ के हाथीघड़, नीमगाछी, सगढभंगा, तेतुलिया, जसकुट्टी, वृंदावन, आम तालाब सहित अन्य जगहों पर लोगों को टोली के साथ पिकनिक मनाते देखा गया। इस दौरान कई जगहों पर संगीत की धुन पर लोगों को थिरकते देखा गया। थाना प्रभारी रामानुज वर्मा लगातार पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। राजमहल के पार्क में उमड़ी भीड़

राजमहल : नववर्ष के आगमन पर शुक्रवार को राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वर्ण जयंती पार्क संगी दलान में युवाओं व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रात: नौ बजे से संध्या के पांच बजे तक राजमहल के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के प्रखंडों मसलन उधवा, तालझारी इत्यादि क्षेत्रों से भी नववर्ष का जश्न मनाने लोग उक्त पार्क में पहुंचे। थाना प्रभारी ने किया वनभोज स्थलों का भ्रमण

संस, मंडरो : मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने नववर्ष पर शुक्रवार को विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रक्सी स्थान, तेलियागढ़ी किला, फॉसिल्स पार्क, अयोध्या पहाड़, ग्लैक्सी मैदान सहित अन्य वन भोज स्थलों का भ्रमण किया और सभी को सूर्यास्त होने के पूर्व अपने अपने घर को चले जाने को कहा। मौके पर मिर्जाचौकी थाना के एसआइ राकेश कुमार, धीरज कुमार, एएसआई नंदकिशोर सिंह, रामनाथ पासवान आदि मौजूद थे। पेंटिग कर किया नए वर्ष का स्वागत

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र के कालीतल्ला स्थित श्री श्री पुरानी बड़ी काली मंदिर नवयुवक संगठन ने सड़क पर पेंटिग कर नए साल का स्वागत किया। 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में श्रीश्री पुरानी बड़ी काली मंदिर नवयुवक संगठन के युवाओं ने नगर पंचायत बरहड़वा की विभिन्न सड़कों पर पेंटिग का सिलसिला शुरू किया जो अलसुबह तक जारी रहा। सदस्यों ने जमकर आतिशबाजी भी की तथा केक भी काटा। मौके पर मंटू दास, रॉकी रमानी, राजेश भास्कर, राकेश भास्कर, अनूप शाह, रूमतो दास, संतु दास, अमन राय, राजा चौधरी, छोटू शाह, पार्थो घोष, मिट्ठू साहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी