बरहड़वा व पतना अस्पताल को मिले पांच-पांच ऑक्सीजन सिलेंडर

संवाद सहयोगी कोटालपोखर/पतना (साहिबगंज) कोरोना संक्रमितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 06:21 PM (IST)
बरहड़वा व पतना अस्पताल को मिले पांच-पांच ऑक्सीजन सिलेंडर
बरहड़वा व पतना अस्पताल को मिले पांच-पांच ऑक्सीजन सिलेंडर

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर/पतना (साहिबगंज) : कोरोना संक्रमितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बरहड़वा प्रखंड के श्रीकुंड में संचालित मीड पब्लिक स्कूल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा और पतना प्रखंड में संचालित कल्याण अस्पताल केंदुआ को गुरुवार को पांच-पांच ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया। मौके पर सीएस डॉ. अरविद कुमार ने कहा कि समाजसेवी संगठन के सहयोग से हर जंग जीती जा सकती है। जिले के कई लोगों ने इस विपरीत समय में जिला प्रशासन को बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है। एमपीएस के संचालक असलम कमाल मदनी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी की बात अक्सर सुनने में मिलती थी। इसे देखते हुए पांच-पांच ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया गया है। इस मौके पर सीएचसी बरहड़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता टुडू, डॉ. केके सिंह, डॉ. आसित पहाड़पुरी, फार्मासिस्ट तबारक हुसैन, मधुवाला, सुशांत राम महतो, सोसाइटी के मतिउर रहमान, मो. असदुल्ला आदि उपस्थित थे। केंदुआ में अस्पताल प्रभारी डॉ दिलीप कुमार मिश्रा, पतना सीएचसी प्रभारी डॉ विनीत कुमार, क्लर्क कृष्णा कुमार, डॉ. अब्बास समीम, डॉ. संगीता झा, डॉ. अश्विनी कुमार, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी