खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहें खिलाड़ी

बरहेट (साहिबगंज) : बरहेट प्रखंड क्षेत्र के तलबडि़या गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 06:09 PM (IST)
खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहें खिलाड़ी
खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहें खिलाड़ी

बरहेट (साहिबगंज) : बरहेट प्रखंड क्षेत्र के तलबडि़या गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बरहेट की टीम ने घघरी टीम को दो गोल से हराकर विजेता बनी। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए तथा लगन के साथ खेल मे हिस्सा लेनी चाहिए। इससे शरीरिक व मानसिक विकास होता है। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को नकद 10 हजार व उपविजेता टीम को 8 हजार रुपये नगद पुरस्कार पद्रान किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, मजबूर रहमान, समसुल अंसारी, राजेश बासकी, मो नूर हुसैन, पुशा टुडू, मैनूल अंसारी आदि उपस्थित थे। खेल के बाद एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें पार्टी के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा व प्रखंड अध्यक्ष राजा राम मरांडी ने माला पहना कर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी