अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

सोमवार को प्रदेश के बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सुनील कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार से दिल्ली की तर्ज पर अधिवक्ताओं को कल्याण कोष के लिए 5000 करोड़ रुपया और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए अधिवक्ता संघ राजमहल पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में राजमहल अधिवक्ता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:18 AM (IST)
अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज) : बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सुनील कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार से दिल्ली की तर्ज पर अधिवक्ताओं को कल्याण कोष के लिए 5000 करोड़ रुपया और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए अधिवक्ता संघ  राजमहल पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सुनील सिंह ने बताया कि मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को पाकुड़  में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार पूरे  झारखंड में अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से पहल करते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट एवं पांच हजार करोड़ रुपया की मांग जा रही है। देश के अधिवक्ता कल्याण के लिए विशेष सत्र में प्रस्ताव पास करने के लिए या अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर संघ के सदस्य सुधीर घोष, दीनदयाल सिंह, संत कुमार घोष, सलामत अंसारी, सुबोध कुसुशील मंडल, संतोष कुमार गुप्ता, नीरज आनंद, मोहम्मद साबिर, अभय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी