बच्चों को बड़े सपने देखने को प्रेरित करते थे अब्दुल कलाम

संस कोटालपोखर (साहिबगंज) आज का दिन इतिहास में भारत के मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 06:46 PM (IST)
बच्चों को बड़े सपने देखने को प्रेरित करते थे अब्दुल कलाम
बच्चों को बड़े सपने देखने को प्रेरित करते थे अब्दुल कलाम

संस, कोटालपोखर (साहिबगंज) : आज का दिन इतिहास में भारत के मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। वे देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे। बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे। भारत को अंतरिक्ष और रक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले अब्दुल कलाम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये बातें एनएसयूआइ के प्रखंड महासचिव तोफाइल शेख ने कही। वे वे गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती आयोजित कार्यक्रम में कही।

कलाम पब्लिक स्कूल पुरुलिया डांगा में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआइ के बरहड़वा प्रखंड सचिव मो. जहीर ने की। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर कॉलेज महासचिव अखलाक़ुर रहमान, मीडिया प्रभारी अब्दुल मलिक, प्रखंड उपाध्यक्ष मोफि•ाुल हक, रफीकुल इस्लाम, रम•ान अली, अब्दुल मोईद, महफूज आलम, मो सनाउल्लाह, मसूद आलम, सद्दाम हुसैन, मो रि•ावान, शमीम, इरफान, उस्मान, हासिम, सॉयोब आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी