25 स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट क्लास

यमुनादास बालिका उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षकाएं शामिल हुए। शिविर में प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षक-शिक्षकाओं को बच्चों को पढ़ाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद मौजूद थे। डीईओ ने कहा कि स्मार्ट क्लास के लिए जिले के 25 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत इन 25 विद्यालयों में प्रोजेक्टर की व्यवस्था किया जायेगा। इन विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देना है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि सिफ बोल कर पढ़ाने से बच्चों को उतना समझ में नहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 09:42 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 06:39 AM (IST)
25 स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट क्लास
25 स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट क्लास

साहिबगंज : यमुनादास बालिका उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। शिविर में प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों को पढ़ाने की जानकारी दी गई। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट क्लास के लिए जिले के 25 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जाएगी। इन विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देनी है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि केवल बोल कर पढ़ाने से बच्चे उतना नहीं समझ पाते हैं जितना प्रोजेक्टर के माध्यम से समझेंगे। इसलिए इस विधि का उपयोग किया जा रहा है। प्रशिक्षक अब्दुर रफीक, जिला समन्वयक सुमित कुमार साह ने शिक्षक-शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एपीओ मनोज कुमार, प्रधानाध्यापिका अरुणा रूखी, शिक्षक प्रशांत कुमार, प्रोजेक्टर मैनेजर सुरोजित दास आदि मौजूद थे।

---------

इन स्कूलों में चलेगी स्मार्ट क्लास

-प्लस टू हाई स्कूल कोटालपोखर

-प्लस टू विद्यालय बरहरड़वा

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानपुर

-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरहड़वा

-प्लस टू एसएसडी उच्च विद्यालय बरहेट

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदर्श बरहेट

-कस्तूरबा गांधी विद्यालय बरहेट

-प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बोरियो

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोतीचौकी पांगड़ो

-कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मंडरो

-प्लस टू गगिया दामिन उच्च विद्यालय विशनपुर

-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतना

-प्लस टू जेके उच्च विद्यालय राजमहल

-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय राजमहल

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरानी साहिबगंज

-प्लस टू उच्च विद्यालय कोदरजन्ना

-आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरपालिका कन्या

-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तालझारी

-प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर

-प्लस टू विद्यालय उधवा

-उत्क्रमित उच्च विद्यालय आतापुर

-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उधवा

chat bot
आपका साथी