34 पीस चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

बाकुडी (साहिबगंज) : बरहड़वा जीआरपी के जवानों ने रविवार की अहले सुबह बरहड़वा-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन से च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 01:04 AM (IST)
34 पीस चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
34 पीस चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

बाकुडी (साहिबगंज) : बरहड़वा जीआरपी के जवानों ने रविवार की अहले सुबह बरहड़वा-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन से चोरी के 34 पीस कीमती मोबाइल जब्त किया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के कलियाचक थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी मुसफिर रहमान को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक युवक के पास से सैमसंग, वीवो और ओप्पो के 34 पीस मोबाइल बरामद किया गया। युवक को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल को जब्त कर लिया गया। मोबाइल की बाजार में कीमत करीब 16-17 लाख रुपये बताई जाती है। गिरफ्तार युवक से पुछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त मोबाइल तीनपहाड़ के बाबूपुर गांव से खरीदकर लेकर जा रहा था। बांग्लादेश में इन मोबाइल फोन को अधिक कीमत पर वह बेचा करता है। बताया कि उसने मोबाइल बाबूपुर के कासिम शेख, करीम शेख, अर्जुन नोनिया की पत्नी, संजय नोनिया की पत्नी व राहुल नोनिया की मां आदि से खरीदा है। बताया कि वर्तमान में राहुल नोनिया व अर्जुन नोनिया जमशेदपुर मे चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े जाने के जुर्म में जेल मे बंद है। इस मामले मे बरहड़वा जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक छानबीन की जा रही है। छापामारी अभियान में आरपीएफ थाना प्रभारी जेके ¨सह, जीआरपी के सअनि टेकलाल महतो, बीबी यादव, रूपेश कुमार, राजेश कुमार, रत्नेश कुमार और अनिरुद्ध कुमार शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी