एमडीएम का नियमित करें अनुश्रवण

साहिबगंज : गरीब पहाड़िया बच्चों को स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना बंद रख राशि गबन करने के मामले में चर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 01:00 AM (IST)
एमडीएम का नियमित करें अनुश्रवण
एमडीएम का नियमित करें अनुश्रवण

साहिबगंज : गरीब पहाड़िया बच्चों को स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना बंद रख राशि गबन करने के मामले में चर्चा में आए मंडरो प्रखंड अंतर्गत बड़तल्ला पंचायत में संचालित मिडिल स्कूल चुआ पहाड़ का मंगलवार को राज्य एमडीएम कोषांग के निदेशक निदेशक जगदीश ¨सह ने जायजा लिया। निदेशक ने पोषक क्षेत्र के कई ग्रामीणों से भी पूछताछ की। वे अपनी रिपोर्ट शिक्षा सचिव को देंगे। बाद में सचिव ने देर शाम जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की एक बैठक की। इसमें प्रखंडों के स्कूलों में हर हाल एमडीएम का संचालन करने, नियमित रूप से अनुश्रवण करने समय पर इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजने सहित अन्य कई निर्देश दिए गए। मौके पर डीएसई जयगोविंद ¨सह के अलावा सभी प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ व एमडीएम कोषांग प्रभारी ने बैठक में भाग लिया। बता दें कि मामला के सामने आने के बाद डीसी के निर्देश पर डीएसई ने मामले की जांच की थी। जांच के क्रम में स्कूल में बंद रखकर पहाड़िया बच्चों को एमडीएम से वंचित रखने सहित अन्य कई अनियमितताएं सामने आई थी। डीएसई के रिपोर्ट पर डीसी ने वहां के प्रधान व सहायक शिक्षक को निलंबित करते हुए तीन पारा शिक्षक, दो बीपीओ, चार बीआरपी व दो सीआरपी की संविदा भंग करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी