गाजोल ने राजमहल को हराया

राजमहल (साहिबगंज) : शांति युवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय रेलवे मैदान में आयोजित पंडित

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 01:00 AM (IST)
गाजोल ने राजमहल को हराया
गाजोल ने राजमहल को हराया

राजमहल (साहिबगंज) : शांति युवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय रेलवे मैदान में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गाजोल ने राजमहल को तीन विकेट से हराया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनंत कुमार ओझा, विशिष्ट अतिथि एसडीओ ¨चटू दोराई बुरू, एसडीपीओ अनुदीप ¨सह ने फीता काटकर व क्रिकेट खेलकर किया।

राजमहल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 180 रन बनाया। राजमहल टीम के माधव ने मात्र 29 गेंद पर 90 रन बनाए। जवाब में गाजोल की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। गाजोल के सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में उद्घोषक की भूमिका ¨प्रस मिश्रा एवं गगन बापू ने निभाई। अंपायर जंग बहादुर यादव एवं डॉ. ओमजय कुमार तथा स्कोरर संजीव साहा व अविनाश कुमार थे।

आयोजन में क्लब के अध्यक्ष पंकज घोष, सचिव दीपक कुमार राम,अर्जुन राम, सुरेश राय, अनिमेष, पवन पटेल, हीरा,सौरभ, विकास, चंदन, जीतू घोष योगदान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी