दो सेविकाओं का मानदेय कटा

पाकुड़ : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को सीडीपीओ रेखा कुमार

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 01:01 AM (IST)
दो सेविकाओं का मानदेय कटा

पाकुड़ : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को सीडीपीओ रेखा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बच्चों को आधार कार्ड से जोड़ने, पोषाहार वितरण, टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की सूची जमा करने आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविका को अति कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए अति कुपोषित गंभीर स्वास्थ्य केंद्र सोनाजोड़ी भेजने का निर्देश दिया। इससे कुपोषित बच्चों का समय पर उचित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के जुग्गीगाड़ियां व कुमारपुर आंगनबाड़ी सेविका का 15 दिन का मानदेय व पोषाहार की कटौती की गई है। सीडीपीओ ने बताया कि उक्त सेविकाओं पर नियमित केंद्र नहीं खोलने व पोषाहार नहीं वितरण का आरोप है। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को व तीन वर्ष तक बच्चों को प्रत्येक माह चार पैकेट रेडी टू ईट वितरण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लाभुकों को चार पैकेट से कम रेडी टू ईट नहीं लेने की अपील की। बैठक में सभी सेविका मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी