उपायुक्त से मिलेगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन

पतना (साहिबगंज): बरहड़वा प्रखंड स्थित रिसोड़मोड़ मुनिया होटल के समीप मंगलवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ब

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 01:05 AM (IST)
उपायुक्त से मिलेगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन

पतना (साहिबगंज): बरहड़वा प्रखंड स्थित रिसोड़मोड़ मुनिया होटल के समीप मंगलवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा साह ने की। इस दौरान करीब डेढ़ माह से बंद पत्थर लदे ट्रकों के परिचालन पर चर्चा की गयी। बताया गया कि प्रशासन द्वारा माइनिंग चालान की सुलभ व्यवस्था नहीं कराने से क्षेत्र में संचालित पत्थर व्यवसाय बंद हो जाने से ट्रक मालिकों के साथ साथ चालकों व खलासी के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न होने हो गई है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुधवार को ग्यारह सदस्यीय शिष्टमंडल उपायुक्त से मिल कर वार्ता करेगा। पत्थर सप्लाई कार्य प्रारंभ करने के लिए कोई उचित रास्ता निकालने का आग्रह किया जाएगा। मौके पर ट्रक ऑनर निरेश घोष, भारत साह, दीनानाथ भगत, अनवर अली, रफीक शेख, रसूल आलम सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी