एएनएम करेंगी रोग की निगरानी

साहिबगंज : संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में बुधवार को एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के तहत एएनएम को रो

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 01:02 AM (IST)
एएनएम करेंगी रोग की निगरानी

साहिबगंज : संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में बुधवार को एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के तहत एएनएम को रोग की निगरानी का प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना के जिला निगरानी पदाधिकारी डॉ. एमएन सिन्हा ने स्वास्थ्य संबंधी किसी घटना का पता लगाने, इसे अधिसूचित करने, रोग के संबंध में आंकड़े एकत्र करने, जांच एवं संपुष्टि प्रक्रिया, आंकड़ों का विश्लेषण व उनकी व्याख्या, जवाबी कार्रवाई, विशेषता, निवारण एवं नियंत्रण की कार्रवाई, रोग व उसकी दशा के बारे में लोगों की राय लेने एवं परिणाम का प्रसार सहित अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी।

जिला एपीडेमोलॉजिस्ट डॉ. किरण श्रीवास्तव ने बताया कि महामारी के फैलने की गति इस बात पर निर्भर करती है कि प्रकोप का पता कितना शीघ्र लगाया गया एवं इसके नियंत्रण के लिए विशिष्ट उपायों का प्रयोग कितने प्रभावी ढंग से किया गया। इसके लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करना जरूरी है। मौके पर दर्जनों एएनएम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी