लखीपुर में सर्वाधिक बूथ

राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल प्रखंड के 23 पंचायत में लखीपुर पंचायत में सबसे अधिक 21 मतदान केंद्र तथा

By Edited By: Publish:Wed, 02 Dec 2015 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2015 01:05 AM (IST)
लखीपुर में सर्वाधिक बूथ

राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल प्रखंड के 23 पंचायत में लखीपुर पंचायत में सबसे अधिक 21 मतदान केंद्र तथा गदाई महाराजपुर पंचायत में सबसे कम छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रखंड में कुल 292 वार्ड के लिए 292 मतदान केंद्रों का निर्माण विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों मसलन विद्यालयों, पंचायत भवनों, आगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवनों, मदरसा, लैंप्स कार्यालय, लोहिया भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में किया गया है। लखीपुर व गदाई महाराजपुर के अतिरिक्त घाटजमनी में 18, मोकिमपुर में 10, सैदपुर में 12, कसवा में 13, लालमाटी में 10, महासिंगपुर में 11, खुटहरी में 16, पड़रिया में 10, तेतुलिया में 11, तीनपहाड़ में 11, बाबूपुर में 9, दरला में 11, गुनिहारी में 12, प्राणपुर में 11, पूर्वी नारायणपुर में 15, मध्य नारायणपुर में 16, पश्चिम नारायणपुर में 16, समसपुर में 18, पश्चिम जामनगर में 13, पूर्वी जामनगर में 13 व दाहु टोला में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी