मोबाइल का न करें दुरूपयोग

संस, हिरणपुर (पाकुड़): 3 एम मोबाइल हेल्थ परियोजना के तहत बुधवार को हिरणपुर आत्मा भवन में प्रशिक्षण शि

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 01:10 AM (IST)
मोबाइल का न करें दुरूपयोग

संस, हिरणपुर (पाकुड़): 3 एम मोबाइल हेल्थ परियोजना के तहत बुधवार को हिरणपुर आत्मा भवन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 सहियाओं को मोबाइल सेट दिया गया गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सतीश तिर्की ने सहियाओं से कहा कि मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए कई कार्यक्रम चलाने जा रहे है। इसमें मोबाइल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को परामर्श देना है। मोबाइल का दुरूपयोग न हो, इसके लिए सभी सहियाओं के साथ एग्रिमेंट किया गया है। वहीं देविका ने बताया कि झारखंड में पहली वार कंपनी द्वारा सहियाओं को मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका सार्थक उपयोग करेंगे। एफिकोर संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक रांची स्टीफन मरांडी, दिमागी साफ्टवेयर कंपनी दिल्ली के देविका मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी