डीसी के आदेश का अनुपालन नहीं

जासं, पाकुड़ : जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी लापरवाही का हद पार कर चुके हैं। डीसी के आदेश को बीड

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 01:10 AM (IST)
डीसी के आदेश का अनुपालन नहीं

जासं, पाकुड़ : जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी लापरवाही का हद पार कर चुके हैं। डीसी के आदेश को बीडीओ नहीं मानते हैं, तभी तो वर्ष 2014 का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का आंकड़ा अभी तक किसी प्रखंडों से प्राप्त नहीं हुआ है। प्रखंडों से आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने के कारण सरकार को भी रिपोर्ट नहीं भेजा जा सका है। सांख्यिकी कार्यालय की ओर से कई बार प्रखंडों को पत्र भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी भी इसका असर नहीं देखा जा रहा है।

बताते चलें कि जिला सांख्यिकी कार्यालय में वर्ष 2014 व 2015 में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं हैं, इससे काफी परेशानी हो रही है। सांख्यिकी कार्यालय की ओर से कई बार पत्र भेजकर रिपोर्ट जमा करने का आग्रह भी किया गया। वहीं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा पत्र भेजे जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार ने बीते 16 अप्रैल 2015 को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अपर रजिस्ट्रार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी पदाधिकारियों की नींद नहीं खुली। उपायुक्त ने पत्र में यह भी कहा था कि यह अति आवश्यक है कि शीघ्र ही वर्ष 2014 एवं माह जनवरी 2015 से अब तक जन्म-मृत्यु एवं मृत्यु-जन्म का मासिक सारांश जमा कराएं।

chat bot
आपका साथी