साहिबगंज कॉलेज में बनेगा बज्रगृह

साहिबगंज : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उमेश प्रसाद सिंह बुधवार दोपहर बाद साहिबगंज कॉलेज प

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:03 AM (IST)
साहिबगंज कॉलेज में बनेगा बज्रगृह

साहिबगंज : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उमेश प्रसाद सिंह बुधवार दोपहर बाद साहिबगंज कॉलेज पहुंचे व जिले के अधिकारियों के साथ बज्रगृह बनाने के लिए स्थल का जायजा लिया। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कॉलेज में बज्रगृह के साथ ही मतगणना स्थल बनाने के लिए भवनों का निरीक्षण किया। डीडीसी मुकुंद दास एसडीओ साहिबगंज जीतेंद्र कुमार देव एवं राजमहल विधानचंद्र चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, कॉलेज के प्रो. अरविंद सिंह, प्रो. रंजीत सिंह उपस्थित थे।

निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश पर पहले ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह ने बरहेट, बोरियो व राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से एआरओ बनाया गया है। बरहेट के एआरओ अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, बोरियो के एआरओ एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव एवं राजमहल के एआरओ एसडीओ राजमहल विधानचंद्र चौधरी को बनाया गया है। एसडीओ सदर ने बताया कि कॉलेज के भवनों में बज्रगृह बनाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया गया। सभी मतदान केंद्रों के मतों की गिनती कैसे बेहतर तरीके से होगी। इसका जायजा लिया गया। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए टेबुल बनाया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी बज्रगृह से संबंधित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेंगे। साथ ही भवन निर्माण विभाग के अभियंता को बुलाकर मरम्मत से संबंधित कार्य की रिपोर्ट मांगी गई है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी प्रशासन जोर-शोर से चल रही है।

chat bot
आपका साथी