सरकारी अस्पतालों में जल्द लागू होगी आरएसबी योजना

पाकुड़ : सोनाजोड़ी स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा

By Edited By: Publish:Tue, 14 Oct 2014 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 14 Oct 2014 07:38 PM (IST)
सरकारी अस्पतालों में जल्द लागू होगी आरएसबी योजना

पाकुड़ : सोनाजोड़ी स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. शिवशंकर ने की। बैठक में प्रदेश कोर्डिनेटर रंजीत कुमार भी शामिल हुए। सिविल सर्जन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

सिविल सर्जन डा. शिवशंकर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होगी। सरकारी अस्पतालों से भी लाभुकों को लाभ मिले इसका ध्यान रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि निजी क्लीनिक में भी इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश से आये राज्य समन्वयक रंजीत कुमार ने भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसे सही तरीके से लागू करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पतालों में भी यह योजना शुरू होने वाली है। इसका लाभ लोगों को भरपूर मिले। इस मौके राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला समन्वयक बंकिम चटर्जी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी