व्यवसायी मुक्त नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 08:39 PM (IST)
व्यवसायी मुक्त नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन

संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज): बरहेट के व्यवसायी मुन्ना भगत की रिहाई अब तक नहीं होने पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रखंड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष तापस दत्ता ने किया।

मुख्य अतिथि मनोज पासवान ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बरहेट के व्यवसायी मुन्ना भगत का अपहरण होने के 14 दिन बाद भी पुलिस ने अब तक बरामद नहीं किया गया है। जिससे प्रशासन की विफलता साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द रिहाई नहीं हुई तो युवा मोर्चा के बैनर तले और व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जबकि प्रखंड अध्यक्ष तापस दत्ता ने कहा कि बरहेट प्रखंड क्षेत्र में पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति चरमरा गई। जिससे यहां के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। धरना प्रदर्शन के बाद एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार को मांग पत्र सौंप कर अविलंब रिहाई की मांग की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता, जिला महामंत्री नरेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद मोदी, देवरंजन दास, नवीन गुप्ता, गौरव भगत, निरंजन कुमार, चंदन कुमार, बाल कृष्ण स्वर्णकार, सुशील भगत, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष मनोज पासवान ने अपहृत व्यवसायी मुन्ना भगत के घर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात की।

chat bot
आपका साथी