हर तीन दिन पर जमा करें खर्च का ब्योरा

By Edited By: Publish:Thu, 10 Apr 2014 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 10 Apr 2014 07:39 PM (IST)
हर तीन दिन पर जमा करें खर्च का ब्योरा

फोटो फाइल नं 10 एसबीजी 36 व 37 में प्रत्याशियों के साथ बैठक करते प्रेक्षक व उपस्थिति लोकसभा चुनाव

जागरण संवाददाता,साहिबगंज: आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन व प्रत्याशियों की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए बने चुनाव संबंधी नियमों के पालन की जानकारी चुनाव प्रेक्षकों ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में प्रत्याशियों को दी।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के लिए साहिबगंज पहुंचे सामान्य प्रेक्षक एम जगदीश्वर, पाकुड़ ,लिट्टीपाड़ा व महेशपुर विधानसभा के व्यय प्रेक्षक कादर रहमान व राजमहल, बरहेट व बोरियो विधानसभा के लिए व्यय प्रेक्षक सौरव देश पांडे ने 11 प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता के दायरे में रहकर चुनाव प्रचार करने के बारे में बताया। कहा कि रैली,नुक्कड़ सभा, रोड शो आदि करने के पहले अनुमति कोषांग से अनुमति लेनी है। कहा कि जब भी किसी राजनीतिक दल की आलोचना की जाए तो वह उनकी नीतियों और कार्यक्रम, पूर्व रिकार्ड एवं कार्य तक ही सीमित होनी चाहिए। उपायुक्त ए मुथु कुमार ने बताया कि चुनाव व्यय से संबंधित जानकारी तीन दिनों के अंतराल पर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसके लिए सभी को तिथियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गई। उपायुक्त ने बताया कि खर्च की पूरी रिपोर्ट प्रत्याशी या उनके एजेंट तैयार कर रखें। चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें। किसी प्रत्याशी के व्यक्तिगत आक्षेप से बचना है। वीडियो सेल पूरे जिले में सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। मौके पर उप विकास आयुक्त मुकुंद दास,अपर समाहर्ता निरंजन कुमार,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार,आईटीडीए निदेशक शिवजी चौपाल सहित राजनैतिक दलों के पंकज मिश्र, मुर्शाद अली,आनंद मोदी, मो. इकबाल,बाबुराम मुर्मू,कृष्णा सिंह,सुनीराम हेम्ब्रम, रामप्रवेश यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी