लातेहार में रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव बरामद, 2 माह पूर्व हुई थी शादी Latehar News

Jharkhand. मृतक के बड़े भाई ने पहचान की। बताया जाता है कि शराब के नशे में फिसल कर गिर जाने से युवक की मौत हो गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 12:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 12:44 PM (IST)
लातेहार में रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव बरामद, 2 माह पूर्व हुई थी शादी Latehar News
लातेहार में रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव बरामद, 2 माह पूर्व हुई थी शादी Latehar News

लातेहार, जासं। लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के साउथ ईस्ट रेल के निर्माणाधीन रेलवे काॅलनी के सामने गुलायची बाबा मंदिर जानेवाले कच्चे रास्ते के किनारे पुलिस ने छोटू भुइयां (पिता रामेश्वर भुइयां, अलौदिया) का शव बरामद किया है। बुधवार की सुबह वहां से गुजरते लोगों ने अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। इस बीच मृतक का बड़ा भाई किशुन और गांव के अन्य लोग पहुंचे और उसकी पहचान छोटू भुइयां के रूप में की।

मृतक के भाई किशुन भुइयां ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे उसके कमरे से आवाज आई थी। इसके बाद वह घर से निकल गया। बुधवार की सुबह रेलवे लाइन के ऊपरी एरिया में गुलायची मंदिर जाने वाले कच्चे रास्ते के समीप एक युवक का शव होने और रात में उसके घर नहीं आने से सशंकित वहां पहुंचा तो पाया कि शव उसके भाई का ही है। पुलिस को उसने यह भी बताया कि वह काफी मात्रा में शराब का सेवन करता था।

शराब पीने के बाद वह घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोगों से झगड़ता रहता था। बीती रात भी वह घर से हल्ला करते निकला था। हो सकता है कि शराब के नशे में वह गिर पड़ा और ठंड से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा और पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी गई है।

दो माह पूर्व हुई थी शादी

मृतक छोटू भुइयां की शादी दो माह पूर्व हुई थी। उसकी मौत अत्यधिक शराब के सेवन और नशे में उक्त स्थल पर गिर जाने के बाद ठंड के कारण लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उसने काफी शराब पी रखी थी। हलांकि शराब के नशे में उसका उक्त स्थल तक पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ था।

chat bot
आपका साथी