Weather Update: आज से चार दिनों तक आंधी, ओलावृष्टि, वज्रपात और बारिश; जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast News Update झारखंड के ज्यादातर इलाकों में अभी तीन-चार दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में आंधी वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 02:35 AM (IST)
Weather Update: आज से चार दिनों तक आंधी, ओलावृष्टि, वज्रपात और बारिश; जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: आज से चार दिनों तक आंधी, ओलावृष्टि, वज्रपात और बारिश; जानें अपने शहर का हाल

रांची, जासं। Weather Forecast News Update झारखंड के ज्यादातर इलाकों में अभी तीन-चार दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है। मौसम पूर्वानुमान के तहत रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में 11 व 12 मई को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इसी तरह 13 व 14 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

आंधी-पानी के साथ वज्रपात व ओलापात की भी आशंका

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि फिलहाल उत्तरी राजस्थान से उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिणी हरियाणा व उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश तक समुद्रतल से ऊपर 0.9 किमी. क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है। इसके अलावा इस सिस्टम के साथ एक टर्फलाइन भी जुड़ा हुआ है। इधर, रविवार को रांची में अपराह्न बाद गरज के साथ 3.0 मिमी. बारिश हुई। 

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बोकारो में 19.0 मिमी. रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बोकारो में 20 मिमी. व विश्रामपुर में 10 मिमी. बारिश दर्ज की गई। बरसात के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। सामान्य तापमान की तुलना में रांची के अधिकतम तापमान में 1.0 व न्यूनतम तापमान में 2.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

राज्य के कई जिलों में आंधी व गरज के साथ होगी ओलावृष्टि, वज्रपात और बारिश

मौसम पूर्वानुमान के तहत मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि 11 मई को राज्य के उत्तरी व मध्य भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी (50-60 किमी. प्रतिघंटा) व गरज के साथ ओलावृष्टि, वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 12 मई को राज्य के कई जिलों में तेज आंधी (50-60 किमी. प्रतिघंटा) व गरज के साथ ओलावृष्टि, वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

13 मई को राज्य के उत्तरी व मध्य भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर 30-40 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 14 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य व दक्षिणी भाग के जिलों में 30-40 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात और हल्के से मध्म दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

15 मई को राज्य के उत्तरी व मध्य भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर व 16 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी