एक अप्रैल से नर्सरी से सात तक की कक्षाएं संचालन की मिले अनुमति

झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की आवश्यक बैठक रविवार को रांची कार्मेल स्कूल हरमू में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 07:45 AM (IST)
एक अप्रैल से नर्सरी से सात तक की कक्षाएं संचालन की मिले अनुमति
एक अप्रैल से नर्सरी से सात तक की कक्षाएं संचालन की मिले अनुमति

जागरण संवाददाता रांची : झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की आवश्यक बैठक रविवार को रांची कार्मेल स्कूल, हरमू में हुई। अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने की। इसमें सरकार से मांग की गई कि 1 अप्रैल 2021 से कक्षा-नर्सरी से सात तक की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दिया जाए। आठवीं बोर्ड परीक्षा-2021 में गैर मान्यता प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को परीक्षा में शामिल करने के लिए स्कूलों को पासवर्ड उपलब्ध कराया जाए। कोरोना काल से अब तक बंद सभी प्राइवेट स्कूलों का बिजली बिल, बैंक का ब्याज, किराया इत्यादि माफ किया जाए। प्राइवेट स्कूलों को अनुदान दें। सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्राइमरी स्कूलों के साथ-साथ सभी प्राइवेट शिक्षकों की नियुक्ति में टेट पास की अनिवार्यता समाप्त की जाए। राम प्रकाश तिवारी ने कहा सरकार मांगों पर 18 मार्च तक विचार नहीं करती है तो 19 मार्च को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। बैठक में प्रधान महासचिव अजय शंकर कुमार, केंद्रीय उपाध्यक्ष शंभु लाल वर्णवाल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य थे। नियमितीकरण व सेवा शर्त नियमावली को ले कल विधानसभा घेरेंगे बीआरपी-सीआरपी

जागरण संवाददाता रांची : राज्य भर के 3000 बीआरपी-सीआरपी अपने नियमितीकरण एवं सेवा शर्त नियमावली को लेकर 16 मार्च को विधानसभा का घेराव एवं प्रदर्शन करेगी। बीआरपी-सीआरपी महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि 16 वर्षों से कार्यरत बीआरपी सीआरपी शिक्षा विभाग की रीढ़ की तरह हैं, परंतु अभी तक इनकी सेवा शर्त एवं नियमावली को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, जबकि अन्य राज्यों में वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली का निर्माण कर सेवा ली जा रही है। विधानसभा के सत्र में विभिन्न विधायकों द्वारा बीआरपी सीआरपी के नियमितीकरण एवं वेतनमान को लेकर आवाज उठाई गई है, लेकिन सरकार के नकारात्मक जवाब से हताश एवं आक्रोशित हैं। उपाध्यक्ष विनय हालदार ने कहा कि नियमितीकरण एवं वेतनमान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन होगा।

chat bot
आपका साथी