किसी भी बूथ पर बाधित नहीं हुआ मतदान : खियांग्ते

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते के अनुसार झारखंड की चार सीटों गिरिडीह धनबादए जमशेदपुर और सिंहभू में किसी भी मतदान केंद्र मतदान बाधित नहीं हुआ।

By Edited By: Publish:Mon, 13 May 2019 05:36 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 08:24 AM (IST)
किसी भी बूथ पर बाधित नहीं हुआ मतदान : खियांग्ते
किसी भी बूथ पर बाधित नहीं हुआ मतदान : खियांग्ते
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते के अनुसार, झारखंड की चार सीटों गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर तथा सिंहभूम में किसी भी मतदान केंद्र पर नक्सलियों या किसी अन्य लोगों के कारण मतदान बाधित नहीं हुआ है। चारों सीटों के सभी बूथों पर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण हुआ। खियांग्ते रविवार को चारों सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद धुर्वा स्थित मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के सभागार में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। वहीं, आइजी ऑपरेशन सह पुलिस नोडल पदाधिकारी आशीष बत्रा ने कहा कि पहले चरण की सीटों की तरह इस चरण में भी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफलता मिली है। अबतक 11 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान से यह साबित हो गया है कि झारखंड में नक्सलियों का प्रभाव पूरी तरह नगण्य हो गया है। तीसरे चरण के संबंध में उन्होंने कहा कि बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर, चाईबासा, सराकेला-खरसावां जिले पूरी तरह नक्सल प्रभावित जिले हैं। इनमें से बोकारो, गिरिडीह, चाईबासा तथा सरायकेला-खरसांवा को केंद्र ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सूची में शामिल किया है। इन क्षेत्रों में भी पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। खूंटी के पत्थलगड़ी इलाकों की तरह इन क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भयमुक्त होकर मतदान किया, जबकि इस चरण की सीटों पर नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अंतिम चरण की तीन सीटों राजमहल, दुमका तथा गोड्डा में भी भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा। 8,86 बूथों पर ऑनलाइन नजर निर्वाचन आयोग ने अति संवेदनशील 886 बूथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी की। जिन बूथों पर नेट की व्यवस्था नहीं हो सकती थी, वहां माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए थे। वहां की निर्वाचन गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी