अनियंत्रित हाइवा घुसा घर में, बाल-बाल बचे दो बच्चे

गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र के धोधोरोटांड स्थित महावीर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:27 PM (IST)
अनियंत्रित हाइवा घुसा घर में, बाल-बाल बचे दो बच्चे
अनियंत्रित हाइवा घुसा घर में, बाल-बाल बचे दो बच्चे

संवाद सूत्र, बरलंगा(रामगढ़) : गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र के धोधोरोटांड स्थित महावीर मंदिर के समीप एक हाइवा गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवस्थित लीलमनी देवी के घर में घुसा। हाइवा (जेएच02एएफ-5983) के जोरदार टक्कर से मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त

हाइवा झालदा बंगाल से स्टोन चिप्स गिराकर वापस चितरपुर जा रहा था। घटना में अंदर घर के अंदर सो रहे दो बच्चे बाल-बाल बच गया। पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ईश्वर की कृपा से दो नौनिहाल बच गए। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बरलंगा थाने में आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मुआवजा देने की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बहुत ही दयनीय स्थिति में अपने घर में रहती हैं। हाइवा ने उसके घर को पूर्ण रूप से गिरा दिया है! घर में रखें सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया जाता है कि हाइवा में चालक व खलासी के अलावे एक अन्य व्यक्ति सवार था। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हाइवा पर सवार एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। उसे उठाकर चालक व खलासी भाग गए।

बच्चे सो रहे थे गहरी नींद में

हाइवा के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय लीलमनी देवी के दो नाती गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन रितेश बेदिया (14) व मासूम बजरंग बेदिया (04) को इससे खरोंच तक नहीं आई। बालक रितेश ने बताया कि हाइवा के घर में घुसने के बाद एस वक्त ऐसा लगा कि अब नही बचेंगे। लेकिन भगवान ने उन्हें बचाकर नया जीवन दे दिया।

chat bot
आपका साथी