टीएसपीसी उग्रवादियों की पुलिस को खुली चुनौती, चतरा डीडीसी आवास की चारदीवारी पर चिपकाया पोस्टर

Jharkhand TSPC Naxalites News Update डीडीसी के आवास के समीप ही दक्षिणी एवं उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय और आवास है। इतना ही नहीं कुछ ही दूरी पर नाजेरथ विद्या निकेतन और डीएवी पब्लिक स्कूल भी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 03:06 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 05:39 AM (IST)
टीएसपीसी उग्रवादियों की पुलिस को खुली चुनौती, चतरा डीडीसी आवास की चारदीवारी पर चिपकाया पोस्टर
चतरा में उग्रवादियों द्वारा चिपकाया गया पोस्‍टर। जागरण

चतरा, जासं। तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियाें ने दुस्साहस का परिचय देते हुए उप विकास आयुक्त के आवासीय परिसर में पोस्टर चिपकाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। घटना झारखंड के चतरा जिले की है। जिस स्थान पर पोस्टर चस्पा किया गया है, वहां से कुछ ही दूरी पर दो स्थानों पर पुलिस की टुकड़ी तैनात है। इसमें पहली टुकड़ी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच परिसर में तथा दूसरी टुकड़ी सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के समीप तैनात है। उप विकास आयुक्त का कार्यालय एनएच-99 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर अवस्थित है।

डीडीसी के आवास के समीप ही दक्षिणी एवं उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय और आवास है। इतना ही नहीं, कुछ ही दूरी पर नाजेरथ विद्या निकेतन और डीएवी पब्लिक स्कूल भी है। पोस्टर उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति जोनल कमेटी ने जारी किया है। पोस्टर के जरिये पुलिस एवं प्रशासन तथा सीसीएल प्रबंधन को निशाना बनाया गया है। इस प्रकार एक वरीय अधिकारी के आवास की चारदीवारी पर इस प्रकार का पोस्टर चस्पा करने से लोग दहशत में हैं। मजे की बात तो यह है कि पोस्टर चिपकाए जाने की जानकारी दोपहर के ढाई बजे तक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं थी।

chat bot
आपका साथी