रांची के JSCA स्‍टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच

JSCA. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार रांची में 10 से 14 अक्टूबर को दूसरा टेस्ट मैच होना था। लेकिन अब सीरीज का तीसरा मैच यहां खेला जाएगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 09:02 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 05:33 PM (IST)
रांची के JSCA स्‍टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच
रांची के JSCA स्‍टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच
रांची, जासं। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम, धुर्वा में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार रांची में 10 से 14 अक्टूबर को दूसरा टेस्ट मैच होना था। अब नए कार्यक्रम के अनुसार जेएससीए में 19 से 23 अक्टूबर को तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जेएससीए के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती के अनुसार टेस्ट मैच का कार्यक्रम बदल दिया जाएगा, लेकिन अब तक उनके पास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई लिखित निर्देश नहीं है।

उधर जेएससीए सूत्रों ने बताया कि दशहरा पूजा के कारण जेएससीए ने बीसीसीआइ से 10 से 14 अक्टूबर के आयोजन स्थल को बदलने का अनुरोध किया था। इस कारण पुणे में दूसरे टेस्ट मैच आयोजित किया जाएगा, जबकि तीसरा टेस्ट रांची में होगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी