चोरों को पुलिस का खौफ नहीं, थाने के सामने से चुरा ली स्‍कूटी Ranchi News

Jharkhand. बेखौफ चोरों ने राजधानी रांची में थाना के सामने से व्यवसायी की स्कूटी टपा ली। पीडि़त ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:07 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 10:07 AM (IST)
चोरों को पुलिस का खौफ नहीं, थाने के सामने से चुरा ली स्‍कूटी Ranchi News
चोरों को पुलिस का खौफ नहीं, थाने के सामने से चुरा ली स्‍कूटी Ranchi News

रांची, जासं। राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में बेखौफ चोरों का आतंक इस कदर है कि थाने के सामने से स्कूटी चुरा ले रहे हैं। घटना रविवार रात की है। इसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार डोरंडा थाना के सामने वाले दुकान के संचालक श्रीपति झा दुकान बंद कर अपने स्कूटी के पास पहुंचे। उनकी स्कूटी रखी हुई जगह से गायब मिली। उन्‍होंने आसपास तलाश की लेकिन उन्हें नहीं मिला। उन्होंने यह कल्पना भी नहीं की थी कि थाना के सामने से उनकी स्कूटी चोरी हो जाएगा।

चोरी की शिकायत करने श्रीपति झा थाना पहुंचे। पुलिस ने कुछ देर के लिए ढूंढने को कहा। इसके बावजूद नहीं मिलने पर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि स्कूटी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस चोरी की घटना के बाद से बाजार के सभी व्यवसायी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब थाना के सामने स्कूटी या बाइक सुरक्षित नहीं तो कहां रखी जाए।

chat bot
आपका साथी