सम्मानित किए गए 30 शिक्षक

रांची : भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को डिप्टी पाड़ा स्थित विधायक आवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 08:55 AM (IST)
सम्मानित किए गए 30 शिक्षक
सम्मानित किए गए 30 शिक्षक

रांची : भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को डिप्टी पाड़ा स्थित विधायक आवास पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर कुल 30 शिक्षकों को शॉल, बुके, स्मृति चिह्न व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा की वह राष्ट्र व राज्य के निर्माण में इसी प्रकार अपना योगदान देते रहे। विशिष्ठ अतिथि रांची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि शिक्षक सूर्य का प्रकाश है, जिससे समाज में रोशनी होती है। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उषा पाडेय ने कहा कि गुरु और ईश्वर में गुरु का स्थान बड़ा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान विश्व के सभी देशों में किया जाता है। भारत विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. पीके सिन्हा ने उपस्थित सभी शिक्षकों को बधाई दी।

इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया-

प्रो. अजय कुमार साहा, डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. सीताराम साहु, डॉ. सत्यनारायण लाल दास, प्रो. शैलेन्द्र कर्ण, प्रो. आरएके वर्मा, विजय साहु, प्रो. आलोक सिंह, शिला लाल, उमेश चौधरी, श्रीमोहन सिंह, अनील कुमार लाल, भिखारी उरांव, धीरेन्द्र कण्ठ, कमला सिंह, अचला कुजूर, शारदानंद दास, अरविंद दत्ता, उपेंद्र उपाध्याय, प्रभात रथ, अमरनाथ झा, डॉ. संतोष सत्यार्थी, डॉ. सचीन, डॉ. एसएम अब्बास, अशलम कुरैशी आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

समारोह में स्वागत भाषण प्रो. समीर चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रामचंद्र सोय ने किया। इस अवसर पर सचिदानंद खलखो, हितेंद्र कुमार, केदारनाथ भुदानी, कमलदेव मिश्रा, अर्जुन मंडल, सुभाष चंद्र झा, विशाल कुमार, कुमार अभिषेक, मधुलिका कुमारी, सरोज सिंह, मीरा खलखो, जय प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी