टैक्स डिफॉल्टर फास्ट फूड वाहनों पर गिरेगी गाज

शहर के फास्ट फूड वाहनों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। मोटरयान निरीक्षक ने जांच में कई खामियां पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 03:11 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 03:11 AM (IST)
टैक्स डिफॉल्टर फास्ट फूड वाहनों पर गिरेगी गाज
टैक्स डिफॉल्टर फास्ट फूड वाहनों पर गिरेगी गाज

जागरण संवाददाता, रांची : शहर के फास्ट फूड वाहनों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। मोटरयान निरीक्षक शहनवाज की औचक जांच में 97 फीसद वाहनों के टैक्स फेल पाए गए। शहनवाज ने ढाई दर्जन वाहनों की औचक जांच किए थे, इसमें सिर्फ एक ही वाहन ऐसा था, जो टैक्स डिफॉल्टर नहीं था। जबकि सभी वाहन के कागजात पूरे नहीं थे। कई वाहनों के इंश्योरेंस फेल थे तो कई ने लंबे समय से टैक्स का भुगतान नहीं किया था। इन फास्ट फुड वाहनों पर गाज गिरनी तय है। जिला परिवहन कार्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट :

फास्टफूड वाहनों की जांच के बाद मोटरयान निरीक्षक ने संबंधित रिपोर्ट जिला परिवहन कार्यालय को सौंप दी है। इसके आधार पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रिपोर्ट सौंपने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 500 से अधिक फूड स्टॉल चलते हैं वाहनों पर :

शहर में ऐसे वाहनों की संख्या 500 से अधिक है। इनमें से अधिकतर वाहनों के कागजात पूरे नहीं है। यही नहीं एमवीआइ एक्ट का उल्लंघन करते वाहनों के स्वरूप को ही पूरी तरह से बदल दिया जाता है, जिसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी एमवीआइ से नहीं लिया जाता है। इन सभी वाहनों की जांच की जाएगी, जो बिना कागजात के अपने स्टॉल को लगा रहे हैं।

शहर के इन इलाकों में की गई जांच

डोरंडा, बिरसा चौक, हरमू चौक, कडरू, हिनू और मोरहाबादी मैदान। औचक जांच में इन सभी वाहनों के टैक्स पाए गए फेल :

जेएच -01ई- 4037, जेएच-03एच-0122, बीआर06पी-7014, जेएच01डीके-1618, बीआर-16एफ- 5522, जेएच01जेड-0341, जेएच01एक्स- 0254, जेएच01एबी-0942, जेएच01डब्ल्यू-1235, जेएच01सीएल-2334, जेएच09के-5070, जेएच01एएफ- 4468, जेएच04सी-0731, बीआर26बी-2693, जेएच01जेड-8668, जेएच09एन -1307, जेएच01एसी- 2732, बीआर16के-1695, जेएच01के-9419, जेएच01एडी- 9781, जेएच01एस-8217, जेएच05एए-9601, बीआर14एफ -2150 और जेएच09एल-2322 वाहन शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी