स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारीः सीएम रघुवर ने शहरी स्थानीय निकायों को सौंपा टास्क

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहरी स्थानीय निकायों को टास्क सौंपा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:35 PM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारीः सीएम रघुवर ने शहरी स्थानीय निकायों को सौंपा टास्क
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारीः सीएम रघुवर ने शहरी स्थानीय निकायों को सौंपा टास्क
रांची, जेएनएन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहरी स्थानीय निकायों को टास्क सौंपा। इस मौके पर स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 शहरी स्थानीय निकायों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। स्वच्छ्ता के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर चास, चाईबासा, फुसरो, चिरकुंडा, गिरिडीह, झुमरीतिलैया, खूंटी, गोड्डा, गुमला, जमशेदपुर, जामताड़ा, लोहरदगा, मानगो, मझिआंव, मेदिनीनगर, विश्रामपुर और पाकुड़ शहरी निकाय को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुरस्कृत किया।

 

सीएम रघुवर के मुताबिक, 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत मैं और मेरे सभी साथी मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे साफ सफाई में योगदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी