खेलकूद में दिखी प्रतिभा, पुरस्कार पा कर जीता दिल

संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा का कैंपस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 02:03 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 02:03 AM (IST)
खेलकूद में दिखी प्रतिभा, पुरस्कार पा कर जीता दिल
खेलकूद में दिखी प्रतिभा, पुरस्कार पा कर जीता दिल

जागरण संवाददाता, रांची : संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा का कैंपस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। प्रतिभाशाली बच्चे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ लगाकर पुरस्कार जीत रहे थे। अभिभावक व शिक्षक बच्चों की प्रतिभा पर तालियों से उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। मौका था स्कूल के 45वें एनुअल एथलीट मीट का। इससे पहले मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय, स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस, स्कूल से नेशनल प्लेयर जेनिस कूजूर, अयान रहमान, श्रेयांश चक्रवर्ती, एस सोरेन व अमरदीप सुरीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर संत जॉन के प्राचार्य फादर फ्लोरेंस, डॉक्स के अध्यक्ष विशाल जैन, जेसुइट एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सेंट्रल जोन के सचिव फादर इरेनियुस सहित अन्य थे।

---

खेल से स्वस्थ शरीर व खुशहाल जीवन

वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ व जीवन खुशहाल रहता है। साथ ही अनुशासन, धैर्य, आत्मविश्वास, नेतृत्व-कौशल जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेलकूद में करियर बनाएं। इस क्षेत्र में भी काफी मौके हैं। स्कूल व राष्ट्र का नाम रौशन करें। प्राचार्य फादर अजीत खेस ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होता है। कहा, जेवियर स्कूल शैक्षणिक के साथ प्लेग्राउंड में भी बच्चों का व्यक्तित्व विकास करता है।

---

खेल में दिखाया दम

स्कूल की सभी टीम ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद व्हील बैरो रेस, थ्री लेग रेस में दम दिखाया। पैरेंट्स ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में तो नन टीचिंग स्टाफ ने हीटिंग द पॉट में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने टग आफ वार में भी प्रतिभा दिखा कर पुरस्कार जीते। योगा, कराटे का भी शानदार प्रदर्शन किया।

---

डी-नोबली बना चैंपियन

ओवरऑल चैंपियन डी-नोबली बना। इसे 916 प्वाइंट मिले। दूसरे स्थान पर 906 प्वाइंट के साथ कोस्टका व 852 प्वाइंट के साथ जॉन डी ब्रीटो थर्ड स्थान पर रहा। एथलीट में 95 प्वाइंट के साथ डी नोबली हाउस फ‌र्स्ट, 60 प्वाइंट के साथ जॉन डि ब्रीटो सेकेंड व 52 प्वाइंट पा कर गोंजागा हाउस थर्ड स्थान पर रहे। इसी तरह मार्च पास्ट में कोस्टक, डी-नोबली व गोंजागा एंड जेवियर हाउस क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। डिसीप्लीन में कोस्टका, डी-नोबली व जेवियर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। व्यक्तिगत चैंपियन सब जूनियर में आयुष हिमांशु मुंडा, जूनियर में अनीष सुरीन, इंटर में उत्कर्ष पांडेय, ग‌र्ल्स में श्रुति सोरेन व सीनियर में अमरदीप सुरीन व प्रिंस बारवा रहे। जजेज में एसपी लाहा, अभिषेक गुप्ता व वीके तिवारी थे।

chat bot
आपका साथी