झारखंड के फ्लोरेंस व राम सागा पदक की दौड़ में

Jharkhand Sports. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले दिन झारखंड के एथलीटों ने 400 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 09:30 AM (IST)
झारखंड के फ्लोरेंस व राम सागा पदक की दौड़ में
झारखंड के फ्लोरेंस व राम सागा पदक की दौड़ में

रांची, जासं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले दिन झारखंड के एथलीटों ने 400 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों की दौड़ में मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। अंडर-21 बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में फ्लोरेंस बारला ने हीट में 56.77 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ फाइनल में जगह बनाई। वहीं अंडर- 17 बालक वर्ग में रामचंद्र सागा ने 49.62 सेकंड के समय के साथ हीट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। दोनों इवेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा।

फ्लोरेंस बारला और रामचंद्र सागा दोनों मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रोडक्ट हैं। फ्लोरेंस राज्य सरकार की अकादमी जेएसएसपीएस से जुड़ी है जबकि राम सागा सरकार के होटवार डे बोर्डिंग सेंटर से है। झारखंड साइकिलिंग टीम का चयन 12 को जागरण संवाददाता, रांची : राष्ट्रीय विद्यालय साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड टीम का चयन आगामी 12 जनवरी को खेलगाव स्थित वेलोड्रोम में प्रात: सात बजे से होगा। झारखंड साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव विनय विभाकर ने बताया कि तीनों वर्गो में चयन शिविर आयोजित किया जाएगा। चयन संबंधी अधिक जानकारी के लिए मो. न. 9431707816 से सम्पर्क किया जा सकता है।

एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल का खेलकूद आज से : एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल का तीन दिवसीय खेलकूद 11 जनवरी से शुरू होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकात पाठक करेंगें।

साई एफ और आरसीए ग्रीन जीते : बी डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को साई एफ और आरसीए ग्रीन की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिए। साई एफ ने जेएसए ए को 69 रन एवं आरसीए ने नवभारत नर्सरी को 66 रनों से हराया। संक्षिप्त स्कोर : साई 206/10, अभिनव 70, विमल 35, राहुल 28/3, नीरज 3/35, जेएसए 137/10 निलेश 29, नीरज 20, अभिनव 2/29, आदर्श 2/28। आरसीए 193/7, आादित्य 53, हर्ष 27, मंयक 26, सुमित 4/21, अश्विनी 1/34, नवभारत 127/10 अमरदीप 30, अश्विनी 29, हर्ष 4/15, दिव्याशु 3/31, आदित्य 3/33।

ओरमांझी व आरसीए जीते : बीके बिड़ला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को ओरमांझी क्रिकेट अकादमी ने आरएसए ए को 155 रनों से व आरसीए ने गोस्वामी सीसी को 38 रनों से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर : ओरमांझी क्रिकेट अकादमी : 265/9 (35 ओवर), सूरज 85, आकाशदीप 48, राहुल 20, पीयुष 16, आर्यन 16, अबिदुर 3/24, तन्मय, आदर्श, बॉबी, प्रीतम एक-एक विकेट। आरएसए ए : 110/10 (22.4 ओवर)अबिदुर 30, बॉबी 25, आयुष 13, निखिल 4/8, आकाशदीप 2/20, सूरज 2/24. आरसीए :120/10 (24.3 ओवर), अतुल 42, रोशन 18, शौर्या2/10, प्रकाश 2/23, शिवाय 2/16.गोस्वामी सीसी : 82/10 (20 ओवर), शिवाय 19, शिवम 13, अतुल 3/16, रौनक 4/14, प्रणव 2/8

सुखशांति को हरा चापुटोली फाइनल में : लाल बहादुर शास्त्री स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में चापुटोली एफसी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सुखशांति क्लब को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मध्यातर से पहले चापुटोली एफसी के साचन ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यातर से ठीक पहले साशे ने चापुटोली के लिए दूसरा गोल (2-0) दागा। हॉफ टाइम के बाद सुखशांति के अनिल उरांव ने गोल कर बढ़त (2-1) कम की। । मैच के अंतिम मिनटों में सुखशांति क्लब ने चापुटोली के गोल पर कई बार हमला किया लेकिन चापुटोली के गोलकीपर बिल्ला ने शानदार बचाव किया। आज के मैच मुख्य अतिथि सुरेश साहू एवं सुमित सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी