बीए हिंदी ने बी कॉम को 1 -0 से हराया

जागरण संवाददाता, राची : संत जेवियर्स कॉलेज में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:29 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:29 AM (IST)
बीए हिंदी ने बी कॉम को 1 -0  से हराया
बीए हिंदी ने बी कॉम को 1 -0 से हराया

जागरण संवाददाता, राची : संत जेवियर्स कॉलेज में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में बीए हिंदी और बीकॉम के बीच भिड़ंत हुई। इसमें बीए हिंदी ने बी कॉम को 1 -0 से पराजित किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जेएससीए के उप अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव थे। उन्होंने कहा की इसी तरह महिलाओं को खेल में मौके मिलने चाहिए ताकि वे भी अपना शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सकें।मैच में मध्यातर तक लगातार हमलों के बावजूद दोनों टीम का अंक शून्य ही रहा। मध्यातर के ठीक बाद बी ए हिंदी की सैनी गिद्ध ने मैच का एकमात्र गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। समापन समारोह में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अंकिता कुजूर को मिला वहीं बेस्ट स्ट्राइकर मोइलिन सागा और बेस्ट डिफेंडर सुनीता लकड़ा पुरस्कृत हुईं।

इस साल पहली बार महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 8 विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया था। पहली बार महिलाओं को अवसर मिला ताकि वे अपने खेल का जौहर दिखा सकें। पूरी प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया और बेहद फुर्ती और जोश के साथ इस खेल का आनंद लिया। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में महिलाओं के लिए टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रिंसिपल रेव डॉ. फादर एमानुएल बारला, वाइस प्रिंसिपल रेव डॉ फादर नाबोर लकरा, प्रोफेसर एके सिन्हा, रेव फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, मार्कस बारला आदि मौजूद थे।

---------

अंडर-17 अंतर स्कूल क्रिकेट 24 नवंबर से

रांची : विकास विद्यालय के तत्वावधान में 24 नवंबर से अंडर-17 अंतर स्कूल मोहन लाल जी नोपानी मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में रांची, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा, बुंडू, तमाड़, बोकारो की टीमें भाग लेगी। बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विकास विद्यालय के प्राचार्य पीएस कालरा ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

-------------

संग्राम चौगुले को जोरदार स्वागत (19 आरसीएच एसपीओ पांच)

जागरण संवाददाता, रांची : दो बार मिस्टर यूनिवर्स, पांच बार मिस्टर महाराष्ट्र और छह बार मिस्टर इंडिया रह चुके संग्राम चौगुले का रांची पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। संग्राम पहली बार रांची पहुंचे । एयरपोर्ट पर उमेश टोप्पो, देवी प्रसाद चटर्जी, संतोष केवल, यशवंत, उत्तम, देवगन, विकास, विमल, दीपक ने स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी