गेदलसूद डैम में लगेगा राज्य का पहला तैरता सोलर प्लांट

गेतलसूद डैम में झारखंड का पहला तैरता हुआ सोलर पावर प्लाट लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:41 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:41 AM (IST)
गेदलसूद डैम में लगेगा राज्य का पहला तैरता सोलर प्लांट
गेदलसूद डैम में लगेगा राज्य का पहला तैरता सोलर प्लांट

राज्य ब्यूरो, रांची : गेतलसूद डैम में झारखंड का पहला तैरता हुआ सोलर पावर प्लाट लगाया जाएगा। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) ने 25 जनवरी को प्रीबीड बैठक बुलाई है। प्लांट लगाने की इच्छुक कंपनी 11 फ रवरी तक ज्रेडा कार्यालय में अपना आवेदन दे सकती है। पावर प्लांट को बनाने में करीब 17 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे छह माह में तैयार कर लिया जाएगा। प्रयोग सफल रहा तो अन्य डैमों में भी लगेगा प्लांट झारखंड में जमीन पर लगे सोलर पावर प्लांट से कई गांवों को बिजली दी जा रही है, लेकिन राज्य में अभी पानी पर तैरता हुआ सोलर पावर प्लांट नहीं लगा है। राज्य में पानी पर तैरता हुआ पहला सोलर प्लांट गेदलसूद में लग रहा है। इसके सफल होने के बाद राज्य में स्थिति लगभग सभी डैम में पानी पर तैरता हुआ सोलर प्लाट लगाने की योजना शुरू की जाएगी। इस प्लांट से 10 वर्ष तक विद्युत उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद प्रति यूनिट के हिसाब से जलाशयों के स्वामित्व वाली संस्था को राशि दी जाएगी। झारखंड में सभी जलाशयों का स्वामित्व सिंचाई विभाग के पास ही हैं। ऐसे काम करेगा पावर प्लाट सोलर सेल के चारों ओर से सूरजमुखी फूल की तरह सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसे पानी पर तैराया जाएगा। खराब मौसम में भी यह ढाचा प्रभावित नहीं होगा। जरूरत पड़ने पर यह पैनल कुछ देर के लिए खुद ही पानी में डूबने की क्षमता रखेगा। सोलर पैनल को पास के पावर ग्रिड से जोड़ा जाएगा, ताकि उत्पादित बिजली को दूसरी जगहों पर भी भेजा जा सके।

chat bot
आपका साथी